झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती विभा सिंह का गिरिडीह दौरा
झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विभा सिंह रविवार को गिरिडीह पहुंची इस दौरान गिरिडीह कोऑपरेटिव बैंक शाखा में उनका स्वागत किया गया जिसके बाद जिला के सभी पैक्स के अध्यक्ष सचिव और सदस्यों के साथ नवनिर्वाचित अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक की गई। अध्यक्ष के अलावे बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार,निर्देशक सुनैना पाठक,राज किशोर सिंह,शाखा प्रबंधक सूरज कुमार सुबल राय,मनोज पांडेय, ए आर अनन्या कुमारी प्रकाश सिंह रामेश्वर चौधरी प्रकाश सिंह अभिनंदन सिंह मथुरा राय आदि पैक्स के अध्यक्ष सचिव उपस्थित थे। बैठक के दौरान राज्य सहकारिता बैंक लिमिटेड की अध्यक्ष विभा सिंह ने कही कि गिरिडीह जिला की मिट्टी से मेरे गहरा लगाव है। उन्होंने कहा कि इस जिले में कुल 357 पैक है। जिनमें से अभी मात्र 138 पैक्स का ही बैंक से सम्बन्ध है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले शेष 219 पैक्सों को बैंक से जोड़ना है। अध्यक्ष ने कहीं की बैंक को मजबूत करने में पैक्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसीलिए सबसे पहले सभी पैक्स को फिर से शुरू कर बैंक से जोड़ा जाएगा। कहां की पैक्स को बैंक से जुड़ने के लिए फीस पांच हज़ार पांच सौ रुपए थी जिससे इस बार घटाकर मात्र 500 रुपया कर दिया गया। अब अधिक से अधिक लोग पैक्स से जुड़ेंगे। कहां की इस जिले के सभी परिवार के 1 सदस्यों को पैक्स की सदस्यता दिलाई जाएगी। साथ ही सभी किसान परिवार को केसीसी का लाभ भी उपलब्ध कराना है जिस प्रखंड में बैंक की शाखा नहीं है वहां सहकारी बैंक की शाखा खोली जाएगी।
Click Here To Download